कोहली और कोंस्टास के बीच हुई टक्कर को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं.
अब बहस ये चल रही है कि क्या कोहली अनजाने में कोंस्टास से टकरा गए थे या उन्होंने जान-बूझकर टक्कर मारी थी.
कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इस व्यवहार के लिए कोहली की आलोचना की है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि मैच रेफ़री ज़रूर इस मामले को देखेंगे.
उन्होंने कहा कि कोहली ने ऐसा व्यवहार किया है, जिसके बारे में वे कभी गर्व नहीं करेंगे.
माइकल वॉन ने कहा, "कोंस्टास अपने रास्ते जा रहे थे. विराट को देखिए. उन्होंने अपना रास्ता बदला. विराट एक महान खिलाड़ी हैं. वे बहुत अनुभवी भी हैं. जब वे कभी पीछे मुड़कर देखेंगे, तो ख़ुद से ही पूछेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?"
माइकल वॉन उस समय मैच की कमेंट्री कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या मैच रेफ़री इस मामले को देखेंगे, तो उन्होंने कहा- ज़रूर.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं कि ग़लती विराट कोहली की थी.
पोंटिंग का कहना था कि विराट ने ही टक्कर मारकर इस मामले की शुरुआत की.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के इस व्यवहार को ग़ैर ज़रूरी कहा है.
रवि शास्त्री का भी मानना है कि मैच रेफ़री ज़रूर इस घटना का संज्ञान लेंगे.
भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने भी इस मामले पर निराशा जताई है.
गावसकर का कहना है कि विराट कोहली इससे बच सकते थे.
उन्होंने कहा कि अगर आप सामने से किसी को अपनी ही दिशा में आते देख रहे हो, तो आप रास्ते से हट सकते हो और ऐसा करने से कोई छोटा नहीं हो जाता.
हालाँकि बाद में सैम कोंस्टास ने कहा कि मैच के दौरान ऐसा होता है और जो चीज़ें मैदान पर होती हैं, वो मैदान में ही रह जाती हैं.
मज़ेदार बात ये भी है कि सैम कोंस्टास ख़ुद विराट कोहली के प्रशंसक हैं और वे उनके पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक हैं.
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हिली ने कोहली के व्यवहार की आलोचना की है और उनका कहना कि एक स्टार बल्लेबाज़ ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को निशाना बनाया है.
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि ये बहुत निराशाजनक है. आप किसी अनुभवी और अपने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते."
पूर्व अंपायर साइमन टॉफ़ेल ने ऑस्ट्रेलिया के चैनल सेवन से बातचीत में कहा कि जिस तरह कोहली अपनी दिशा बदलते हुए कोंस्टास से टकराए, उस पर कार्रवाई हो सकती है.